राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : ज्यादा से ज्यादा लोगों को छत देने की योजना के मद्देनजर डीडीए की लैंड पूलिंग योजना नीति के तहत डीडीए के वेबपोर्टल पर रोज करीब 10 संस्थाएं व इच्छुक कंपनियां आवेदन कर रही हैं। डीडीए से मिली जानकारी के अनुसार दो सप्ताह के भीतर पोर्टल पर 150 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। इन्हें अनुमति देने के लिए डीडीए अगामी कार्रवाई कर रहा है। इसके बाद ही चुनिंदा संस्थाएं या समूह फ्लैटों का निर्माण कर सकेंगे।

गौरतलब है कि लैंड पूलिंग नीति के तहत आवेदन करने के लिए काफी समय से लोग इंतजार कर रहे थे। गत पांच फरवरी को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसका वेबपोर्टल लांच किया, जिस पर औसतन 10 लोग रोजाना अपना पंजीकरण कराने के लिए आवेदन दे रहे हैं। सत्यापन, अनुमति व लाइसेंस डीडीए इसी माध्यम से देगा। डीडीए ने सितंबर 2018 में लैंड पूलिंग नीति को मंजूरी देकर इसे अधिसूचित किया था। इसके तहत लगभग 17 लाख फ्लैट बनाने का प्रस्ताव है, जिससे लगभग 76 लाख लोगों को आशियाना मिलेगा। राजधानी में 95 गांवों की जमीन पर यह प्रोजेक्ट बनाया जाना है।

Courtesy:- https://epaper.jagran.com/epaper/

Facebooktwittergoogle_plus